लूट में असफल होने पर अपराधियों ने डिलीवरी ब्याय के मुंह में मारी गोली
प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में अपराधियों का बोलबाला है। यही कारण है कि अपराधी बेखौफ़ घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बनते है। यही कारण है कि जिले में अपराधियों का खौफ रहिवासियों के सर चढ़कर बोल रहा है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर पेट्रोल पंप के समीप एक डिलीवरी ब्याय को अपराधियों द्वारा दीनदहाड़े गोली मार कर जख्मी किये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
बताया जाता है कि एक निजी कुरियर कम्पनी का डिलीवरी बॉय हाजीपुर से बिदुपुर बाजार में सामान की डिलीवरी के लिए हाजीपुर बिदुपुर बाजार रोड से जैसे ही रहीमापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसका सामान लूटना चाहा। जिसका विरोध डिलीवरी ब्याय ने किया। जिस वजह से अपराधियों ने उसके मुंह में गोली मार दी। जिससे डिलीवरी ब्याय घायल होकर जमीन पर गिर गया।
इस घटना के बाद से घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय रहिवासियों ने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गयी। जहां से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है।
घटना के बाद बिदुपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल युवक बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के जामुन पासवान का पुत्र राकेश कुमार बताया जा रहा है।
215 total views, 1 views today