जेल से मांगे एक करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में एकबार फिर अपराधी तत्वों का आतंक सर चढ़कर बोलने लगा है। पुलिस प्रशासन हलकान है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के हद में लालगंज के प्रसिद्ध लकड़ी व्यापारी धर्मेंद्र शर्मा से बीते 14 जुलाई की रात्रि बिहार की राजधानी पटना के बेऊर जेल में बंद अज्ञात अपराधियों द्वारा एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी।
बताया जाता है कि पुनः 18 जुलाई को अपराधियों द्वारा धमकी दी गई थी। जिसमें कहा गया कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा। इसे लेकर लकड़ी व्यापारी द्वारा लालगंज थाने में कांड क्रमांक-207/24 दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि रंगदारी मांगने की धमकी के बाद उक्त लकड़ी व्यापारी को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा भी दी गई। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर बीते 21 जुलाई की शाम उक्त व्यवसाई को लालगंज तीन पुलवा अगरपुर स्थित आवास से पूरे परिवार को पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट कर चिमनापुर स्थित आवास पर लाया गया।
पुलिस द्वारा व्यापारी को उसके घर लाने के एक घंटे बाद बाइक सवार अपराधियों ने घर के बाहर हवाई फायरिंग की गयी। इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा सहमा है। इस गोलीकांड की घटना से लालगंज के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।
विदित हो कि कुछ माह पूर्व लालगंज के व्यवसायी और पूर्व विधायक के भाई कंचन साह की भी बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम हत्या कर दी थी। उक्त घटना में भी बेउर जेल में बंद एक अपराधी की साजिश का पता चला था। गोलीकांड की घटना के बाद 22 जुलाई को लालगंज के व्यवसायियों ने अपराध की बढ़ती घटना के विरोध में बाजार में प्रदर्शन किया और घटना के विरोध में बाजार भी बंद रहा।
वैशाली के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) हर किशोर राय ने 22 जुलाई की शामिल पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लालगंज के फर्नीचर व्यवसायी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले को पुलिस ने हल कर लिया है। एसपी राय ने बताया कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड अपराधी प्रिंस तात्या और रोशन है, जो पटना और पश्चिम बंगाल के जेलो में बंद है।
दोनों अपराधियों ने मिलकर ही अपने साथियों के माध्यम से उक्त व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल सभी 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में दिल्ली के दो और स्थानीय लालगंज क्षेत्र के चार अपराधी शामिल हैं।
जिन्होंने उपरोक्त व्यवसायी से रंगदारी के रूप में रुपया वसूलने की योजना बनाई थी। इस घटना में शामिल लैपटॉप और मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया कि इस योजना में चार अन्य अपराधी की भी संलिप्तता सामने आई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है।
299 total views, 1 views today