बाइक सवार अपराधियों के हमले से अधिवक्ता लिपिक की मौत
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है बाइक सवार अपराधियों का आतंक। बाइक सवार अपराधियों के हमले से 17 जनवरी को हाजीपुर के अधिवक्ता लिपिक की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों को पकड़ने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 12 किमी दूर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर उच्च पथ (एन एच) 22 के सराय थाने के हद में लाल कोठी के समीप बाइक से हाजीपुर न्यायालय जा रहे अधिवक्ता लिपिक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व बीते 10 जनवरी को हाजीपुर शहर के नखास चौक के पास भी बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
इसके बाद 17 जनवरी को पुनः घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधियों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एन एच 22 सराय थाना क्षेत्र के लाल कोठी होटल के निकट दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कोर्ट जा रहे मुंशी 25 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
गोली मारने के पश्चात बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना के बाद स्थल पर पहुंचे स्थानीय रहिवासियों एवं पुलिस ने घायल अवस्था में घायल मुंशी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महुआ थाना क्षेत्र के हद में पहाड़पुर रहिवासी राज मंगल राय के पुत्र रंजन कुमार थे।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में कई वकील पहुंचे। यहां मृतक रंजन के एक सहकर्मी ने बताया कि रंजन अपने घर से हाजीपुर सिविल कोर्ट के लिए आ रहे थे। उनके साथ एक सहयोगी अनील कुमार सिंह भी थे।
लाल कोठी के निकट एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और अचानक रंजन पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरु कर दिया। जिससे रंजन के सीने में एक गोली जबकि दो गोली पेट में मारी गई है। इस घटना को लेकर व्यवहार न्यायालय हाजीपुर के अधिवक्ताओं और आम जनता में रोष देखा जा रहा है।
226 total views, 1 views today