रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र तेरीयोनाला की सड़के प्रशासनिक उदासीनता के कारण जर्जर हो चुका है। इस जर्जर मार्ग के कारण अबतक दर्जनों राहगीर गिरकर अपना हांथ-पैर तुड़वा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार तेरीयोनाला सड़क को पूर्व में एक बार बनाया गया था, उसके बाद उक्त सड़क का मरम्मत नहीं होने के कारण आज यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जिससे सड़क पर चलना राहगीरों के लिए इन दिनों मुश्किल हो गया है।
ज्ञात हो कि, इस सड़क से प्रत्येक दिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों रहिवासी आवागमन किया करते हैं इसके बावजूद भी आज तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र तेरीयोनाला की सड़क नहीं बन पाया है। यहां के ग्रामीणों द्वारा कई बार उक्त जर्जर सड़क बनाने की मांग स्थानीय गोमियां विधायक, गिरिडीह सांसद, जिला परिषद सदस्य, मुखिया को किया जा चुका है।
फिर भी आज तक जर्जर सड़क नहीं बन पाया। राज्य सरकार के आरईओ विभाग का यह सड़क 1 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए आधे घंटे का समय लग जाता है। मोटरसाइकिल सवार कई बार इस सड़क पर गिरकर चोटिल होकर अपना हांथ-पैर तुड़वा चुके है।
91 total views, 1 views today