तेनुघाट ने घरवाटांड को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। घरवाटांड़ पंचायत (Gharwatand panchayat) में 15 नवंबर को क्रिकेट महाकुंभ टूर्नामेंट (Mahakumbh tournament) 2020 के फाइनल मैच में तेनुघाट की टीम (Tenughat team from) ने घरवाटांड़ की टीम को 49 रनों से हराकर शहीद विनोद यादव एवं स्वर्गीय दीपचंद यादव ट्रॉफी पर कब्जा किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा।
दोनों टीमों के खेल को देखकर ऐसा लगा मानो रहिवासी क्रिकेट प्रेमी अंतराष्ट्रीय मैच का आनंद उठा रहे हो। अगर खेल पर ध्यान दिया जाए तो यहां से भी कई धोनी निकलने को तैयार है। उक्त बातें उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कही। इससे पूर्व मैच के मुख्य अतिथि महतो ने दोनों टीम के खिलाड़ी से मिलकर एवं टॉस करवाकर मैच की शुरुआत की। मुख्य अतिथि के साथ चन्द्रिका यादव, पप्पू यादव, बीरेंद्र यादव, अशोक यादव, मन्टू यादव, रामचंद्र यादव आदि मौजूद थे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीएससी तेनुघाट की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में विक्की के नाबाद 27, राज के 24 एवं सौरभ के 21 रनों के बदौलत 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। घरवाटांड के ओर से प्रकाश यादव ने 2 विकेट लिए। वही 136 रन का पीछा करते हुए वाईसीसी घरवाटांड की टीम 15 ओवरों में अजय यादव के 18 गेंदों में 36 रनों के बाद भी सिर्फ 85 रन ही बना सकी। तेनुघाट की ओर से विक्की ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। इस तरह तेनुघाट की टीम 49 रनों से विजयी हुई। मैच में 11 गेंदों में नाबाद 27 रन एवं गेंदबाजी में 3 विकेट प्राप्त करने के बाद तेनुघाट के विक्की को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। वहीं घरवाटांड के अजय यादव को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए पुरस्कृत किया गया। मैच के सफल संचालन में प्रदीप यादव, टिंकू यादव, उमेश यादव, कृष्ण देव यादव, विजय यादव, सूरजपत यादव, अजय यादव, विशाल यादव, राहुल यादव, सुरज यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 286 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *