ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान (Golden Jubilee Ground) में 31 दिसंबर को आयोजित स्वर्गीय कुमार अंनत मोहन सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (Tournament) के फाइनल मैच में तेनुघाट क्रिकेट टीम (Cricket Teem) ने छपरगढ़ा क्रिकेट टीम को 12 रनो से हरा कर कप पर कब्जा जमाया। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार तेनुघाट के सौरभ सिंह तथा टर्नामेंट के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार अजय यादव को दिया गया।
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तेनुघाट की टीम निर्धारित 14 ओवरों में सौरभ सिंह के ताबड़तोड़ 17 गेंदों में 28 रन, सूरज के 27 रन और पवन कुमार के 27 रनो की बदौलत 122 रन बनाए।
जवाबी पारी खेलते हुए छपरगढ़ा की टीम ने निर्धारित ओभर में कन्हैया के 59 रन के बाद भी 110 रन ही बना सकी। मैच के मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि मैच में हार और जीत तो होती रहती है। हारने वाली टीम को भी हौसला नहीं खोना चाहिए। अगली बार वह विजेता बनेंगे।
उन्होंने कहा कि आज के मैच देख कर ऐसा लगा कि हमारे बीच से तेंदुलकर, द्रविड़ सरीखे खिलाड़ी निकलने वाले हैं। अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अजीत कुमार लाल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। हार जीत तो होती ही है।
तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की और नए वर्ष की सभी को बधाइयां दी। अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने कहा कि आज का मैच देख कर लगा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने अपने टीम के प्रति समर्पित नजर आए। इससे यह नजर आया कि अगर खिलाड़ी मेहनत करते हैं तो उनका भविष्य काफी उज्जवल होगा।
मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्यों ने स्वर्गीय कुमार अनंत मोहन सिन्हा के फोटो पर माल्यार्पण एवं फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विजेता एवं उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथि कामेश्वर मिश्रा, अजीत कुमार लाल, रेखा सिन्हा, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, लक्ष्मी कांत प्रसाद, पांडव कुमार पांडेय, गुड्डू सिन्हा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार तेनुघाट के सौरभ सिंह, टर्नामेंट के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार अजय यादव को दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका चुन्नु पांडेय और अंतू पांडेय ने निभाई, वही स्कोरर की भूमिका चिंटू कुमार तथा कमेंटेटर की भूमिका अंशु कुमार और भास्कर कुमार ने निभाई।
मैच को सफल बनाने में मिक्की विश्वनाथन, गोपाली विश्वनाथन, सोनू सिंह, सौरभ सिंह, शिवम कटरियार, अभिनीत नंदन, अभिनव झा, राज, तुलसी प्रजापति, रोहन कुमार, सत्यम सिंह, सत्यम कटरियार सहित कई अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
528 total views, 1 views today