प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। “सरस्वती माता भूल न जाना, अगले बरस तुम्हें फिर है आना” “सरस्वती माता विद्या दाता” “मां शारदे की जय” “साल में एक बार आती है, विद्या देकर जाती है” आदि जयघोष से गूंज उठा तेनुघाट। जब मां सरस्वती की प्रतिमा 27 जनवरी को विसर्जन के लिए निकली।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में कई जगह क्लब, शिक्षण संस्थान आदि में मां सरस्वती की पूजा बीते 26 जनवरी की सुबह प्रतिमा स्थापित कर की गई। मौके पर तेनुघाट अधिवक्ता कॉलोनी स्थित शास्त्री क्लब के सदस्यों द्वारा भी पूजा की गई, जहां 26 जनवरी की रात्रि में बाल कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत, पेंटिंग और कई कलाएं प्रस्तुत की गई।
मां शारदे की प्रतिमा विसर्जन के समय शास्त्री क्लब सदस्यों द्वारा पूरे धूमधाम से की गई। जिसमें कॉलोनी की महिलाएं, बच्चे, युवतियों द्वारा नृत्य कर और एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर किया गया।
इस मौके पर सुनीता सिन्हा, पूनम सिन्हा, सुजाता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता सिन्हा, रूपा सिंह, रीना देवी, नंदा सिन्हा, रामा देवी, रेनू कुमारी, आर्य अरुण, बिन्नी अनंत, रिथी विश्वनाथन, विभा सिन्हा, जया देवी, अनीता देवी, शिवम कटरियार, अभिनित नंदन, अनिकेत नंदन, अंजलि सिन्हा, श्रुति कुमारी, अर्णव कुमार, डुगु कुमार सहित दर्जनों रहिवासी शामिल थे।
143 total views, 1 views today