प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोल बम एवं हर-हर महादेव के जयघोष से 24 अगस्त को गूंज उठा बोकारो जिला के हद में तेनुघाट का इलाका।
जानकारी के अनुसार जब कांवरियों का जत्था तेनुघाट से बाबा नगरी देवघर बाबाधाम की ओर रवाना हुआ, तब बोल बम के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया।
बताते चले कि, तेनुघाट से कांवरियों का जत्था बोल बम के लिए रवाना होने से पहले तेनुघाट पहाड़ी मंदिर, बड़ा चौक मंदिर में दर्शन पूजन कर गाड़ी पर बैठकर सुल्तानगंज के लिए निकले। जहां से गंगाजल लेकर देवघर के लिए रवाना होंगे। कांवरियों के जत्थे में स्थानीय रहिवासी अजय अंबष्ट, प्रीतीश कुलश्रेष्ठ, अरविंद कुमार देव, दीपक शर्मा आदि शामिल थे।
183 total views, 1 views today