ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी के रहिवासियों द्वारा 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर एक प्रोजेक्टर लगाकर कॉलोनी वासियों ने फाइनल मैच को एक जगह बैठ कर देखा। फाइनल में इंडिया टीम की जीत पर यहां के युवाओं ने आतिशबाजी कर जमकर जीत का जश्न मनाया।
बताते चले कि इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला गया। जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया। रहिवासी एक जगह बैठकर प्रोजेक्टर पर मैच का आनंद उठाते नजर आए। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि मानो सभी स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे हो। न्यूजीलैंड के विकेट गिरने पर इस तरह रहिवासी क्रिकेट प्रेमी उत्साह से हल्ला करते दिखाई दिए कि मानो वे स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद उठा रहे हो।
मैच के दौरान जब भारत की ओर से बल्लेबाजी हो रही थी उस समय भी क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साह में नजर आए। देर रात इंडिया टीम की जीत पर उपस्थित जनों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी, जबकि युवाओं ने जमकर आतिशबाजी व् पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर सौरभ सिंह, आयुष कटरियार, पियूष कटरियार, मोंटी कटरियार, सत्यम कटरियार, अमन सिंह, शिवम कटरियार, लाल बाबू, चीकू कुमार, कृष सिन्हा, अंश कटरियार, टुकटुक कुमार, आर्यन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
190 total views, 2 views today