ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। तेनुघाट पंचायत में इन दिनों चोरों का आतंक फैला हुआ है। आए दिन चोरों के आतंक से रहिवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
तेनुघाट में बीते 10-11 अक्टूबर की रात्रि दो राशन की दुकान में छत का सीट तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तेनुघाट न्यू मार्केट में मनोज यादव एवं एफ टाइप चौक स्थित जितेंद्र जयसवाल के दुकान में चोरी की घटना हुई है। जितेंद्र जयसवाल के दुकान में चोरो ने अबतक छठी घटना को अंजाम दिया है। प्रत्येक बार दुकान का दरवाजा तोड़ कर तो, कभी कुंडी उखाड़ कर एवं तरह तरह से घटना को अंजाम देते रहा। इस बार चोरों ने दुकान के छत पर चढ़कर सीट को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार जितेंद्र प्रसाद जायसवाल ने बताया कि चोरी में उनके गल्ले में रखा हुआ पांच हजार रुपये गल्ला सहित एवं चावल दो बोरा सहित अन्य सामग्री भी ले गया। तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह ने बताया कि हम लोगों के द्वारा रात गस्त की गई थी। जल्द से जल्द चोर सलाखों के पीछे होगा।
367 total views, 1 views today