ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। मैच में हार और जीत तो होती ही है। हारने वाली टीम भी पूरी उत्साह से खेलती है। जिससे अगली बार वही टीम विजेता बनने के प्रयास करती है। मैच में दोनों टीमों ने खेल को खेल भावना की तरह खेला। जिसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित हुए।
उक्त बातें एक मई को मैच के पुरस्कार वितरण के समय मैच के मुख्य अतिथि सुभाष कटरियार ने कहा। वही अतिथि रतन कुमार सिन्हा ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें अच्छे खेल के लिए बधाई दी। योगेश नंदन प्रसाद ने भी खिलाड़ियों को दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उत्साह बढ़ाया।
बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित मैदान में आयोजित तेनुघाट प्रीमियर लीग मैच का फाइनल मुकाबला राज एकादश और सुपर ब्लॉक बस्टर के बीच खेला गया। तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में सुपर ब्लॉक बस्टर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 154 रन बनाए।
सुपर ब्लॉक बस्टर के कप्तान सौरभ सिंह ने धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 16 गेंदों में 59 रन बनाये। वहीं छोटू कुमार ने 7 गेंदों में 31 रन, पवन कुमार के 15 गेंदों में 25 रन और अजय यादव के 12 गेंदों में 22 रनों की बदौलत 10 ओवर में 154 रन बनाए।
जवाबी पारी में राज एकादश की टीम रितेश कुमार के 17 गेंदों में 58 रनों के बाद भी 115 रन ही बना सकी। इस तरह सुपर ब्लॉक बस्टर 39 रनों से मैच जीतकर फाइनल अपने नाम की। फाइनल मैच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सौरभ सिंह को और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गोपाल यादव को घोषित किया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका हर्षित आर्यन एवं प्रभात कुमार, स्कोरर की भूमिका अनुभव झा, कॉमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार एवं कृष् झा ने निभाई।
मैच के विजेता, उपविजेता एवं खिलाड़ियों को अधिवक्ता सुभाष कटरियार, रतन कुमार सिन्हा एवं योगेश नंदन प्रसाद ने पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में दीपक यादव, अनिकेत नंदन, सत्यम कटरियार, अभिनित नंदन, अमन सिंह, चीकू कुमार, कृष कुमार, पीयूष कुमार, विक्की यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
232 total views, 1 views today