विभाग विधायक के आदेश को भी नहीं देता है तबज्जो
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित पेय जलापूर्ति विभाग के अधिकारी की मनमानी चरम पर है। विभागीय अधिकारी विधायक के आदेश को भी नहीं मानते है।
बताते चले कि कसमार प्रखंड के हद में कसमार पंचायत में एक चापानल की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित तौर पर पेय जलापूर्ति विभाग तेनुघाट को दी थी। विभाग के द्वारा कहा गया कि जब तक स्थानीय विधायक नही बोलेंगे, तब तक हमलोग चापाकल नहीं लगा सकते है।
बताया जाता है कि जब गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो को इस बात से ग्रामीणों ने अवगत करवाया तो विधायक ने तत्काल फोन से विभाग को जल्द से जल्द उक्त जगह एक चापानल लगाने को कहा। फिर भी विभाग द्वारा अबतक एक चापानल तक नहीं लगाया जा सका है। यह लगभग दो से तीन माह पूर्व की बात है।
ज्ञात हो कि, कसमार प्रखंड के कसमार पंचायत के कई जगहों में सरकार के जल जीवन मिशन योजना फेल है। पाइप लाइन का काम सहित सभी घरों में नल भी लग चुका है, लेकिन ग्रामीणों को अबतक एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। करोड़ों की लागत से यह योजना यहां पुरी तरह फेल होती दिख रही है।
रहिवासियों के अनुसार अब लगा हुआ पाइप लाइन सहित नल टूटने के कगार पर है। ग्रामीण आशा लगाए बैठे है कि अब नल में पानी नसीब होगा, लेकिन विभाग की मनमानी चरम पर है। नल में पानी नहीं आने के कारण ही ग्रामीणों ने विभाग से एक चापानल लगाने की गुहार लगायी थी।
इस संबंध में जब पेयजलापूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरा तबादला हो गया है। मैने विभाग के एसडीओ शास्त्री जी को चापानल लगाने को बोल दिया हूं। जब शास्त्री जी को फोन किया जाता है तो वे फोन रिसीव तक नही करते है। इस विभाग से ग्रामीण और क्या उम्मीद कर सकते है।
148 total views, 1 views today