ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। तेनुघाट डैम सहित कई पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए गोमियां विधायक ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। एक भेंटवार्ता के दौरान पत्रकारों को उक्त बातें बताते हुए विधायक ने तेनुघाट डैम के बारे में बताया कि यह एक बहुत ही गंभीर विषय है कि तेनुघाट डैम पर पोल लगा है। लाइट की व्यवस्था नहीं है। इससे डैम पर ना तो बिजली है ना ही बल्ब लगा है। जिस कारण डैम पर पूरी तरह अंधेरा छाया रहता है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए जल संसाधन विभाग के सचिव से बात किया गया है। उन्होंने पूरी तरह से आश्वासन दिया है कि जल्द ही लाइट की व्यवस्था कर तेनुघाट डैम को अंधेरे से दूर किया जाएगा। इसके साथ ही डैम पर जो झाड़ी उगा हुआ है और छोटे-छोटे पौधे लग गए हैं इनको हटाने की व्यवस्था के बारे में भी उन्होंने विभागीय सचिव से बात किया। सचिव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसकी भी साफ सफाई की जाएगी और डैम का सुंदरीकरण कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि यह जल्द पूरा हो जाएगा। यह पूछने पर कि हर वर्ष बताया जाता है कि तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल के रूप में देखा जाएगा मगर वह नहीं हो पाता है। विधायक ने बताया कि हमारी कोशिश है कि पतरातू डैम की तरह तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए मेरा व्यक्तिगत प्रयास भी चल रहा है। इसके लिए पर्यटन समिति के माध्यम से भी आवाज उठाने का काम किया जा रहा है। पर्यटन विकास समिति जो विधानसभा की समिति है के माध्यम से भी पर्यटन विभाग के सचिव को निर्देशित किया गया है कि तेनुघाट डैम को भी पतरातू डैम की तरह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इसके साथ ही विधानसभा के बजट सत्र में भी तेनुघाट डैम को पतरातू डैम की तरह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की आवाज उठाई गयी थी। सरकार का आश्वासन भी मिला था कि पर्यटन विभाग इस दिशा में कार्रवाई करेगा। विश्वास है कि निश्चित रूप से पर्यटन विभाग इस दिशा में काम कर रही है। बहुत जल्द ही तेनुघाट डैम को भी पर्यटन स्थल के रूप में देखा जा सकता है। तेनुघाट डैम, ललपनिया छरछरिया झरना सहित अन्य स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान सुजीत कुमार सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे।
ममता सिन्हा/
315 total views, 1 views today