ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) 3 जनवरी को तेनुघाट डैम (Tenughat Dam) में निजी कार्यक्रम के तहत पिकनिक मनाने आए। इस अवसर पर उन्होंने तेनुघाट डैम का अवलोकन किया और नौका विहार का लुत्फ उठाया।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जल संसाधन विभाग का बजट इस वर्ष कम है। बजट की उपलब्धता को देखते हुए तेनुघाट डैम में लाइटिंग एवं डैम के ऊपरी छोर पर दोनों किनारे पर जर्जर रेलिंग एवं डैम का सभी तरह से जीर्णोद्धार किया जाएगा। बजट कम होने के कारण बहुत से विकास का कार्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि तेनुघाट डैम में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। लेकिन यह कार्य पर्यटन विभाग के जिम्मे है। यदि पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन के लिए कोई कार्य किया जयेगा, तो जल संसाधन विभाग तुरन्त नियमानुसार सहयोग करने को तैयार है।
उन्होंने बताया कि पर्यटन से यहां स्थानीय रहिवासियों को रोजगार के कई संभावनाएं है। तेनुघाट बांध विस्थापितों के मुद्दे पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तेनुघाट बांध विस्थापित का कोई मुद्दा अभी उनके पास नहीं आया है और न ही कोई जानकारी में है। प्रशांत ने कहा कि नदी घाटी उच्च विद्यालय जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा उस में शिक्षकों की नियुक्ति तथा पठन-पाठन के कार्य की व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी। तेनुघाट कॉलोनी तथा यहां के रोड की व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि मैं कार्यपालक अभियंता को इस बात के लिए अधिकृत किया हूं कि इस ओर भी उनके द्वारा ध्यान दिया जाएगा।
इस मौके पर तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्याम किशोर प्रसाद एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश राम सहित उनके सभी कर्मचारी मौजूद थे। साथ हीं तेनुघाट ओपी प्रभारी कृष्ण केशव चौधरी दल बल के साथ उपस्थित थे।
520 total views, 1 views today