डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ को दिया जरूरी दिशा-निर्देश
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट डैम में अचानक पानी का दबाव बढ़ने के बाद बीते 30 जुलाई की रात डैम के छह फाटकों को खोला गया। इससे दामोदर नदी के दोनों किनारे के नीचले इलाकों में बाढ़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
इसे लेकर 31 जुलाई के अपराह्न जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy commissioner Kuldeep choudhary) ने तेनुघाट डैम का निरीक्षण किया।उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, बेरमो बीडीओ मधु कुमारी, जिला आपदा प्रबंधक शक्ति कुमार, स्थानीय कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
यहाँ उपायुक्त चौधरी ने डैम पर पानी के दबाब को देखा।
उन्होंने कहा कि पानी और बढ़ सकता है, जिससे डैम के और फटकों को भी खोला जा सकता है। इसलिए निचले इलाके के लोगों को शर्तक करें। माइकिंग व अन्य माध्यमों से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सूचित करें।
उन्होंने बेरमो, पेटरवार व अन्य संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आश्रय गृह चिन्हित करने, ग्रामीणों के लिए दवा, फुड पैकेट्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने व अन्य जरूरी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने को कहा।
डीसी ने मौके पर उपस्थित डैम से संबंधित अधिकारियों को फाटक खोलने से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो से अनुमति प्राप्त करने को कहा।
इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। साथ ही किसी भी परिस्थिति से अविलंब जिला प्रशासन को अवगत कराने को कहा।
612 total views, 1 views today