ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट एक नंबर स्थित गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे अंडर 14 तेनुघाट प्रीमियर लीग मैच के फाइनल मैच में तेनुघाट चिल्ड्रेन क्लब की टीम ने तेनुघाट आई टाइप की टीम को 30 रनो से हराकर अपना परचम लहराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चिल्ड्रेन क्लब की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। जवाबी पारी में आई टाइप की टीम 73 रन ही बना सकी। मैच के मुख्य अतिथि तेनुघाट पंचायत की पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा तथा उज्जवल कुमार सिन्हा ने विजेता उप विजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण किया।
पारितोषिक वितरण के दौरान पूर्व मुखिया सिन्हा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए बताया कि खेल में हार और जीत तो होती ही है, मगर आज दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। आगे चलकर दोनों टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे।
इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मैच में चिल्ड्रंस क्लब की टीम ने घरवाटांड की टीम को 18 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैच में अम्पायर की भूमिका शिवम कटरियार और पियुष कटरियार , स्कोरर की भूमिका चीकू कुमार और टुकटुक कुमार, कमेंटटर की भूमिका प्रियांशु और मयूर ने निभाई।
197 total views, 1 views today