ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। नालसा, झालसा एवं बोकारो प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में आभासी यानी ऑनलाइन लोक अदालत 17 अक्टूबर को आयोजित होगी। उक्त बातों की जानकारी तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र ने दी।
एसडीजेएम चन्द्र ने बताया कि ऑनलाइन लोक अदालत में बिजली विभाग, वन विभाग, बैंक, उत्पाद विभाग, एन आई एक्ट सहित समझौता के आधार पर छोटे-मोटे दीवानी एवं फौजदारी मामलों का निष्पादन होगा। लोक अदालत के सफल संचालन के लिए दो बेंचो का गठन किया गया है। जिसके पहले बेंच पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार तथा दूसरे बेंच पर स्वयं एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता वकील महतो मौजूद रहेंगे। एसडीजीएम संजीत कुमार चंद्र ने यह भी बताया कि उक्त लोक अदालत आभासी होगी यानी ऑनलाइन ही होगी।
442 total views, 2 views today