ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में तेनुघाट व मिर्जापुर पंचायत में 19 मई को जन वितरण प्रणाली दुकान पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवि रंजन वर्मा (Ravi Ranjan Verma) व कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला ने औचक निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने यहां पीडीएस दुकानदार साधु रजक, दिनेश चंद्र झा व ईश्वर दयाल सिंह के पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सभी पीडीएस दुकानदारों से कहा कि कार्ड धारियों को सही अनाज देना सुनिश्चित करें।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि दुकानों पर मनमानी अनाज वितरण किया जाता है। इसलिए इन लोगों का हिदायत दी। कहा कि ऐसी गलती ना करें जिससे दुकान को रद्द करना पड़े। वहीं लाभुकों को निर्देश दिया कि आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। अगर सही अनाज वितरण नहीं किया जाता है तो मुझे फोन करें। तुरंत ऐसे दुकानों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी वर्मा ने बताया कि पीएमजीकेवाई का सामग्री आया है। जिसके लिए बीडीओ स्तर पर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनके उपस्थिति में ही अनाज का वितरण होना है। हमलोग जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने बोर्ड और दीवाल को ठीक कराए।
335 total views, 1 views today