प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। यूं तो बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड का अंगवाली के ग्रामीणों को आवागमन के लिए चारो दिशा में सुगम मार्ग की समस्या का दंश एक लंबे समय से झेलना पड़ रहा है। इस ज्वलंत समस्या के निदान के प्रति क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों ने मानो अपनी आंखे बंद कर लिया है। इसका जीता जागता उदाहरण अंगवाली स्थित नहर चौक पर दर्जनों रहिवासियों ने अपनी ब्यथा बयां किया।
बता दें कि, वर्तमान समय में यहां के रहिवासियों लिए जो भी मार्ग उपलब्ध है, वह वर्षा ऋतु की पहली बारिश में खराब होकर जानलेवा साबित होने लगा है। तेनु-बोकारो मार्ग की पूर्व पक्की सड़क अब पूर्णरूप से कच्ची सड़क में परिणत हो चुका है।
बताया जाता है कि तेनुघाट से लेकर तूपकाडीह तक नहर मार्ग के ऊपर सैकड़ों स्थलों पर गड्ढे बन गए हैं, जिसमे बारिश का पानी भरकर जलमग्न होने से ग्रामीणों सहित आम वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि, क्षेत्र के जन प्रतिनिधि बार बार यह उक्ति दुहराते रहे हैं कि तेनुघाट से पिछरी तक मार्ग को शीघ्र दुरुस्त किया जाना है। कब दुरुस्त होगा पता नही। तबतक इस वर्षात में कितने राहगीर अपना हाथ, पैर तुड़वा लेंगे।
अंगवाली से उत्तर दिशा में फुसरो, पूरब में बोकारो, दक्षिण में प्रखंड मुख्यालय पेटरवार तथा पश्चिम में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट तक की सड़क दुरुस्त नहीं है। जन-प्रतिनिधि भी ऐसी खराब रास्ते से अंगवाली आने से कतराते हैं, पर मार्गों को ठीक करने के प्रति उदासीन दिख रहे हैं।
225 total views, 1 views today