भूमि विवाद से उत्पन्न रंजिश में हत्या की आशंका-परिजन
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय नगर थाना हाजीपुर में हुई हत्या की एक वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया है।
हत्या एक दिव्यांग टेंट संचालक विनय कुमार उर्फ छोटू की हुई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। घटनास्थल से गोली के खोखे, एक मोबाइल और पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है।
तीन गोली के निशान की जानकारी स्वयं एसडीपीओ राघव दयाल (SDPO Raghav Dyal) ने मीडियाकर्मियों से साझा किया है। साथ ही बरामदगी के डिटेल्स भी उन्होंने दिया है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें 4 मई की सुबह करीब नौ बजे के आसपास यह सूचना मिली कि किसी को सदर थाना के हद में पोखरा मोहल्ला में गोली मारा गया है।
जब पुलिस दल बल के साथ वहां पहुंची तो पाया कि रूम में विनय उर्फ छोटू सोया हुआ है। उसे तीन गोलियां मारी गई है। जिसके निशान शरीर पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि बरदात स्थल से पुलिस द्वारा एक मोबाइल, पिस्टल और खोखा भी बरामद किया गया है। आगे की तफ्तीश की जा रही है। विशेषज्ञों की टीम भी मामले की जांच करेगी तभी खुलासा हो पाएगा कि हत्या के पीछे क्या कारण हैं।
मालूम हो कि मृतक विनय उर्फ छोटू एक टेंट संचालक था। साथ में डीजे का भी कारोबारी था। जैसा कि एक परिजन ने बयान दिया है कि इसके अलावा वह इधर साल भर से प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य भी चार पार्टनर्स के साथ कर रहा था। भूमि संबंधी कोई लफरा भी था। जिसमें बात गाली गलौज तक भी पहुंच चुका था।
परिजन युवक के अनुसार छोटू के बारे में खुद छोटू ही अधिक जानकारियां रखा करता था। सारे तकनीकी कार्य जैसे मोबाइल रिचार्ज वगैरह भी छोटू स्वयं किया करता था। साथ ही सबसे खास बात है कि वह दिव्यांग था और व्हील चेयर की मदद से ही कहीं आया जाया करता था। जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय रहिवासियों की भीड़ जुट गई। पुलिस को भी वहां भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कहा सुनी का दौर भी चला। अब आगे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी है।
मृतक के एक परिजन ने बयान देते हुए बताया कि चार पार्टनर्स की साझेदारी में दिव्यांग सह कारोबारी विनय जिसकी गोली मारकर 4 मई को हत्या कर दी गई वह जमीन के प्लॉटों का कारोबार किया करता था।
इधर कुछ लफरा भी उन लोगों के साथ हुआ था। बात दूसरे पक्ष की तरफ से गाली गलौज तक पहुंच चुका था। फिर भी जैसा कि परिजन ने बताया है कि छोटू की तरफ से कोई प्रतिकार नही किया जा रहा था। अचानक अब यह घटना हुई, जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। छोटू उर्फ विनय पोखरा मोहल्ला मेडनीमल हाजीपुर निवासी बताया गया है।
245 total views, 1 views today