विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Goliyan block) के हद में स्वांग दक्षिणी पंचायत (Panchayat) के तनावग्रस्त नवयुवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक बीमारी से तनावग्रस्त रहता था।
मृतक विजय मींज स्वागं दक्षिणी पंचायत के न्यू माइनस निवासी अपने नाना विक्टर एक्का के साथ करीब 1 महीने से रह रहा था। 27 दिसंबर की संध्या 7:30 बजे वह अपने घर से निकला। मिर्गी बीमारी से ग्रसित होने के कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसकी मौसी के अनुसार उसे पहले भी कई बार उसे मिर्गी का दौरा पड़ चुका था। उसका आयुर्वेद से इलाज चल रहा था। रात्रि से ही उसके परिजन खोजबीन कर रहे थे। घटना की जानकारी अगले दिन 28 दिसंबर की सुबह 10 बजे परिजनों को लगी।
गोमियां रेलवे थाना प्रभारी महेश्वर महतो को पता चला कि कोई युवक ट्रेन की चपेट में पोल संख्या 48/1 और47/17 के बीच आ गया है और उसकी मौत हो गई है। रेलवे पुलिस ने शव को रात भर अपने पास रखा और सुबह छानबीन की तो पता चला कि मृतक पास का ही रहनेवाला है। घर वालों को इसकी सूचना दी गई और कागजी कार्रवाई कर शव को अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय मुखिया एवं परिजनों के अनुसार लड़का अपनी बीमारी से तनावग्रस्त रहता था, किसी से किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था।
239 total views, 1 views today