भीड़ द्वारा पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी समेत दर्जनों घायल
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के भर्रा पुलिया के समीप 17 जून को दो भैंसों की मौत के बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया। घटना के बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गयी, जिसमे दर्जनों पुलिसकर्मी समेत कई राहगीरों के भी घायल होने की सूचना है।
बताया जाता है कि भर्रा पुलिया के समीप भैंसों के मौत की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तनाव पूर्ण माहौल को शांत करवाया गया। बोकारो नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि बोकारो में अवैध बिजली कनेक्शन के कारण दो भैंसों की मौत हो गयी।
इससे नाराज रहिवासियों ने एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर पत्थरबाजी की। बिगड़ते माहौल को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा दो तीन आशु गैस के गोले भी दागे गए, तब जाकर बिगड़ते माहौल को किसी तरह शांत कराया जा सका।
बताया जाता है कि उक्त पत्थरबाजी में तैनात दर्जनों पुलिस कर्मी सहित नगर उपाधीक्षक आलोक रंजन को भी चोट लगी है। जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मी तैनात कर दिया गया है। फिलहाल माहौल शांत बताया जा रहा है।
154 total views, 1 views today