स्कूल में गड़बड़ी के आरोप को ले पैरेंटस मीटिंग में प्राचार्य व् मुखिया पति में तनातनी

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के घरवाटांड़ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विधालय छप्परगढ़ा में 19 जनवरी को परेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विद्यालय के प्रभारी प्रधनाध्यपिका जानकी कुमारी एवं छप्परगढ़ा पंचायत मुखिया पति रामचंद्र यादव के बीच तनातनी देखा गया।

इस संबंध में मुखिया पति रामचन्द्र यादव ने कहा कि स्कूल निरीक्षण के दौरान प्राधानाध्यपिका आग बबूला हो गई। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरीक्षण में बहुत सारा कमियों को देखा गया। मध्याह भोजन, स्टॉक रजिस्टर का मिलान करना, विद्यालय मरम्मती कार्य से संबंधित चर्चा करने पर प्रचार्या अनाप शनाप बात करने लगी। अन्ततः जीप सदस्य माला कुमारी और पंसस अख्तर अंसारी को भी बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि जब जब स्कूल निरीक्षण में आये तो प्राचार्या को आपत्ति होने लगता है। विधार्थियो के गार्जियन बैठक के दौरान भरी सभा मे मुखिया ने पूछा कि क्या स्कूल निरीक्षण नही करूं? स्कूल के प्रचार्या भिन्न भिन्न प्रकार का आरोप लगाती है। रजिस्टर जांच के लिए मांगने पर अलमीरा का चाबी घर मे छूट जाने की हमेशा बात करती है।

निरीक्षण में पाया गया कि 19 जनवरी को मीनू के अनुसार छात्रों को भोजन नही दिया गया था। दीवाल पर लिखा चार्ट में शुक्रवार को चावल, दाल, हरी सब्जी एवं एक उबला हुआ अंडा देना अंकित है। परंतु छात्रों को चावल और अंडा कड़ी दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां दो तरह का मीनू दिखाया जाता है।

जिप सदस्य माला कुमारी ने फोन के माध्यम से पेटरवार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्रचार्य की शिकायत की और औचक निरीक्षण में सहयोग करने की बात कही। ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि ने वरिय अधिकारी को सामूहिक शिकायत पत्र समर्पित करने की बात कही है।
इस संबंध में उक्त विद्यालय की प्राचार्या ने आरोपों को निराधार बताते हुए मुखिया पति द्वारा जांच के नाम पर आयेदिन प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है।

मौके पर उप मुखिया रविन्द्र नायक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नायक, मंजरी देवी, अंजू देवी, मीना देवी, उषा देवी, गीता देवी, प्रियंका देवी, लक्ष्मी देवी, सहदेव कमार, सुरेश कमार, लालचंद मांझी, मंगल सोरेन सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 116 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *