कुल 31 करोड़ 96 लाख 86 हजार की लागत से आरओबी का होगा निर्माण
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड क्षेत्र के टोरी-चंदवा एनएच 99 न्यु 22 में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण के लिए सातवीं बार टेंडर जारी किया गया है।
इस आशय की टेंडर की खबर 10 अगस्त को एक्स्कूटीव इंजिनियर, नेशनल हाईवे, डीवीजन रांची के हवाले से विज्ञापन छपा है। विज्ञापन में बताया गया है कि एनएच 99 न्यु 22 कंस्ट्रक्शन रेलवे ओवरब्रिज KM 116 NH 99 (न्यु NH 22) AT चंदवा (LC नंबर 12 AT) निर्माण कार्य की लागत 31.96.86. 667, 00 है।
इस कार्य को दो वर्ष में पूर्ण करना है। मेंटेंनेंस में यह निर्माण कार्य 10 वर्ष तक रहेगा। टेंडर डालने की तिथि 16 अगस्त से 30 सितंबर तक है। टेंडर खुलने की तिथि एक अक्टूबर है।
ज्ञात हो कि टोरी फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण के लिए दशकों से लगातार संघर्षरत रहने वाले माकपा के वरिष्ठ नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि 3 अप्रैल 2021 को फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी, अब पूर्व सांसद चतरा सुनील कुमार सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक बैद्यनाथ राम द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास की गई थी। लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया।
खान ने बताया कि टोरी रेलवे क्रासिंग एनएच में रहने और व्यस्त रेलमार्ग होने के कारण फाटक हमेशा बंद रहता है। रेलवे गेट एक मिनट खूलती और आधे घंटे से अधिक समय तक बंद रहती है। चार से पांच ट्रेन पास करने के बाद फाटक को खोला जाता है। बताया कि उक्त रेलवे क्रासिंग जाम मे फंसकर कई मरीज क्रॉसिंग पर ही दम तोड़ चुके हैं। कहा कि राज्य की आधी आबादी इस रेलवे क्रासिंग जाम से त्रस्त है।
226 total views, 1 views today