वाहन सघन जांच अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा-डीटीओ
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में 3 जून को बोकारो जिले (Bokaro district) के कई जगहों पर वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान बालीडीह थाना के हद में क्षमता से अधिक माल ढोने, ओवर लोड एवं अन्य मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चार वाहनों को जब्त किया गया।
उक्त जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सीसीएल क्षेत्रों में अन्य राज्यों से निबंधित वाहनों को झारखंड करारोपण अधिनियम के अंतर्गत छह वाहनों को भी जप्त किया गया है।
डिटीओ संजीव कुमार ने बताया कि झारखंड (Jharkhand) के अलावे अन्य राज्यों से संबंधित वाहनों का निबंध नियमित तौर पर झारखंड के अंदर परिचालन नहीं किया जा सकता है। यदि नियमित रूप से ऐसे वाहनों का परिचालन करना है तो संबंधित राज्य से एनओसी प्राप्त कर संबंधित जिले में निबंधन कराकर रजिस्ट्रेशन नंबर लेना होगा।
जो वाहन मालिक उक्त नियमों का अनुपालन नही करेंगा, तब तक उक्त वाहनों से नियमानुसार अधिक आर्थिक दंड वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि बोकारो जिले में सघन वाहन जांच अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा।
257 total views, 1 views today