प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर बाजार के पुराना जीटी किनारे झुग्गी झोपडी दुकान में 28 मार्च की अहले सुबह भीषण आग लगने से लगभग दस दुकान जल कर राख हो गया। आग कैसे लगी, इसका अबतक पता नहीं चल पाया है।
बताया जाता है कि रहिवासी जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग की लपटे विकराल रूप ले चुकी थी। घटना को लेकर बगोदर सरिया एसडीएम विपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचें। स्थानीय रहिवासियों व् पुलिस प्रशासन के सहयोग से दुकान के चैन को तोड़कर अन्य दुकानों को आग के प्रभाव से बचाया गया।
दुकानों में आग लगी की घटना की सुचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो, प्रखंड प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार साहू घटना स्थल पर पहुँचे और पीड़ित फुटपाथी दुकानदारों से मिले और घटना की जनकारी के लिए विधायक ने अपदा राहत से सरकार मांग किया है। उन्होंने मांग की कि पीड़ित दुकानदारों को मुवअजा राशि दिया जाय।
रहिवासियों की माने तो अगलगी से यहां बड़ी नुकसान की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि कई किराना दुकान, एक डिजिटल स्टुड़ीयों व् बैग की दुकान, फल व् सब्जी सहित अन्य दुकानें जल कर राख हो गई। दमकल को भी सुचना दिया गया था, लेकिन अधिक दुरी होने के कारण जब तक दमकल वाहन पहुंची तब दुकान जल कर राख हो चुकी थी।
वहीं आग लगी की घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। बताया जा रहा कि अगलगी की घटना में दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने फिलहाल थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया है।
96 total views, 1 views today