एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता (पश्चिम बंगाल), संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं बिहार विद्यापीठ डॉ राजेन्द्र प्रसाद स्मृति पटना के सदाकत आश्रम के सहयोग से 10 (दस) दिवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हस्तशिल्प से जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए 6 जून को प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं कलाकार साझा संघ के सचिव मनीष महीवाल ने बताया कि दस दिवसीय उक्त कार्यशाला बीते माह 27 मई से 6 जून तक आयोजित किया गया था।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यशाला में गुरु मुकेश कुमार कर्ण के दिशा निर्देश में प्रतिभागियों को हस्तशिल्प से जुड़ी जानकारी दी गयी। जिसमें पांच विधाओं के साथ जैसे- मधुबनी पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग, सुजनी कढ़ाई, गुडिया क्राफ्ट एवं समकालीন के साथ अन्य अनेको जानकारी दी गयी।
महीवाल के अनुसार इस कार्यशाला में गुरु के साथ उपस्थित प्रतिभागीयों में शिल्पकार रुचि कुमारी, मुन्नी देवी, अमीशा कुमारी, शशांक रॉय, अंजली कुमारी, अदिति कुमारी, मोनी कुमारी, नैना कुमारी, धीरज कुमार आदि कलाकार भाग ले रहे थे।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम का विधिवत समापन 6 जून की संध्या 6 बजे बैंक अधिकारी कुमारी आरती एवं रंगकर्मी राजेश पांडेय के संबोधन के साथ की गयी।
103 total views, 2 views today