हमें पुनः विश्व गुरु बनना है तो सोंच के साथ जीवन में स्वदेशी अपनाना होगा-वीरेंद्र
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। दस दिवसीय 22वां इस्पतांचल स्वदेशी मेला भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत कोष प्रमुख विष्णु कुमार सिंह ने किया। वहीं संचालन प्रांत संपर्क प्रमुख अजय चौधरी “दीपक” ने किया। जबकि स्वागत एवं विषय प्रवेश मेला संयोजक ब्रिजेश कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने युवाओं से स्वदेशी के प्रति संवेदनशील होने की अपील की। उन्होंने खुलकर युवाओं से कहा कि हमें पुनः विश्व गुरु बनना है तो अपने सोंच के साथ अपने जीवन में स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में विश्व की सबसे बड़ी मानव संख्या है। उद्यमियों के लिए सकारात्मक रूप से देखने का नजरिया होनी चाहिए कि यह बहुत बड़ी बाजार है। उन्होंने खुलकर युवाओं से कहा कि वह नौकरी का सपना छोड़ रोजगार देने वाला बनने की सोंच को अमल में लाएं।
वही मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदे शंकर सिंह ने कहा कि हमारे विचार को वामपंथी हो या दक्षिणपंथी सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि विचारधारा कोई भी हो राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वदेशी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी को एक परेशानी होती थी कि स्वदेशी वस्तु की पहचान व जानकारी के अभाव में विदेशी वस्तु का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उनके समस्या का समाधान करते हुए स्वदेशी जागरण मंच ने ऐसे राष्ट्रभक्त के लिए मेला के माध्यम से एक मंच मुहैया करा रही है। वहीं क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी स्वदेशी के प्रति अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न तरह के आयोजित कार्यक्रम के प्रथम विभागियों के बीच प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेकानंद झा, अशोक रंजन, किशोर कुमार बोराल, विनोद चौधरी, सुरेश कुमार सिन्हा, राकेश रंजन, प्रेम प्रकाश, अवधेश कुमार, मनिष श्रीवास्तव, अमरजी सिन्हा, सौरभ जयसवाल, कुमार संजय, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, दिपक कुमार, पुनम सिन्हा, अनुजा सिंह, मनोरमा चौधरी, राधा सिंह, निलम सिंह, नूतन वर्मा, आशा सिन्हा, रिता सिन्हा सहित तमाम कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
27 total views, 27 views today