देवघर से दस साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 मोबाइल, 11 एटीएम कार्ड, 1 बाइक व् नगदी 91000 बरामद
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। साइबर अपराधियों के विरुद्ध देवघर पुलिस (Deoghar police) द्वारा की जा रही कार्यवाई लगातार जारी है। इसके तहत साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के हद में मधुपुर थाना क्षेत्र के रांगा सिरसा, देवीपुर थाना क्षेत्र के ढ़कढ़का, कुंडा थाना क्षेत्र के शांति नगर और पालाजोरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मसोली गांव से दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इस बाबत 25 जून को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 4 चेकबुक, 7 पासबुक, 1 बुलेट दोपहिया बाइक और 91000 रुपया नगद बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में 20 वर्षीय शबाब राजा, 21 वर्षीय इमरान अंसारी, 29 वर्षीय सुनील दास, 27 वर्षीय अशोक दास, 22 वर्षीय तुलसी दास, 21 वर्षीय प्रफुल्ल दास, 30 वर्षीय विनोद दास, 21 वर्षीय हदीस अंसारी, 28 वर्षीय अजय दास और 22 वर्षीय पवन दास शामिल है।

साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुनील दास मध्य प्रदेश की पुलिस द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया गया था। अशोक दास देवीपुर थाना में दर्ज मामले में आरोपी है। साइबर डीएसपी द्वारा जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी एयरटेल, जियो का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर जीएसटी टैक्स कमीशन के नाम पर पैसों की ठगी करते थे।

ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *