जगह – जगह वसूली से टेम्पू चालको को हो रही परेशानी

टेम्पू चालको ने जिला प्रशासन से की पहल की मांग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध मोटर लेबर यूनियन की एक बैठक 2 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा जीएम ग्राउंड (Kathara GM Ground) में आयोजित किया गया। अध्यक्षता अब्दुर रहमान, संचालन नवीन कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन मदन यादव ने किया।

बैठक (Meeting) में कहा गया कि क्षेत्र के टेम्पू चालको को नगर परिषद तथा जिला परिषद के नाम पर जगह जगह अवैध वसूली कर बेवजह परेशान किया जा रहा है। साथ ही कहा गया कि कई जगहों पर बिना टेम्पू रोके हीं कथित स्टैंड के एजेंटो द्वारा जबरदस्ती गाड़ी से चाभी निकाल लिया जाता है।

जिला परिषद और नगर परिषद के नाम पर दस, बीस, पचास रूपये तक की अवैध वसूली स्टैंड खर्च के नाम पर लिया जाता है। कहा गया कि कई जगहों पर दबंग किस्म के वसूली करनेवालों द्वारा उनके साथ मारपीट भी किया जाता है।

बैठक में उपस्थित टेम्पू चालको द्वारा बताया गया कि टेम्पू चालको को एक दिन में कभी कभी जिला के हद में गोमियां, तेनुघाट, पेटरवार, जैनमोड़ के प्रत्येक चौक, फुसरो, बोकारो थर्मल, कथारा आदि जगहों पर स्टैंड खर्च के नाम पर अलग अलग रशीद काटा जाता है। जिससे सभी टेम्पू चालको को परेशानी झेलना पड़ रहा है।

इस संबंध में यूनियन द्वारा बोकारो जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए मांग किया गया कि प्रशासन अविलम्ब इसपर रोक लगाए तथा प्रतिदिन एक स्टैंड में ही राशि की रशीद की मान्यता सभी स्टैंडो पर लागु किया जाए।

ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी से निजात मिल सके। उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि प्रशासन यदि तत्काल इस मामले में पहल नहीं करती है तो बाध्य होकर मोटर लेबर यूनियन के पदाधिकारी एवं तमाम सदस्यगण अनिश्चत्कालीन हड़ताल करेंगे।

बैठक में उपरोक्त के अलावा चंदन सिंह, गोलू, मन्नू सिंह, महेंद्र साव, दुखन साव, ऋतिक, संजू नायक, छोटू राम, सुजीत चौहान, मनोज कुमार, बुधन तुरी, शिव नायक, रंजीत कुमार, सोनू यादव, विष्टो, संजय रजक, पिंटू अग्रवाल, रवि कुमार, मिथलेश, राकेश महतो, मुंशी, राज किरण जयसवाल, भोला, रमेश सिंह, शिबू कुमार कसेरा, जागीर आदि टेम्पू चालक उपस्थित थे।

 185 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *