नेहरू नगर पुलिस की धमाकेदार कार्रवाई
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। युवा पीढ़ी को प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का सेवन करने और कराने वालों के खिलाफ नेहरू नगर पुलिस ने कमर कस लिया है। इसके तहत नेहरू नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखे से भरा एक टेम्पो को जब्त किया है। उस टेम्पो में नजर नामक गुटखा है, जिसकी कीमत बाजार में करीब साढ़े पांच लाख रूपये आंकी जा रही है।
इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा टेम्पो चालक अनूप ह्रदयनारायण राम को एनडीपीएस के आलावा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम सूत्रों कि निशानदेही पर पुलिस ने जल बिछा कर मदर डेरी रोड पर स्थित सुभाष चौक के पास टेम्पो क्रमांक एम एच 48 -सी बी -3373 को रोका और जांच की। पुलिसिया जांच में नजर नामक गुटखे का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस की टीम ने टेम्पो चालक अनूप ह्रदयनारायण राम (34) को आगे की पूछ-ताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले आई।
बता दें कि नजर नामक गुटखा अन्य गुटखों की तुलना में स्वस्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है। ग्लोबल यूथ टोबाको सव्रे, 2019 के अनुसार भारत में 15 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 26.7 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं यानी हर 5वां भारतीय तंबाकू का सेवन कर रहा है। बेंगलुरु की एक लैब ने अपनी जांच में कहा है कि 22 जर्दा पान के सेवन से स्वस्थ्य को जितना नुकसान पहुंचता है, उससे अधिक खतरनाक एक नजर गुटखा है।
गौरतलब है कि कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई युसूफ सौदागर को उनके विशेष सूत्र पिछले दो दिनों से इस बात की जानकारी दे रहे थे। इसके बाद सीनियर पीआई सौदागर ने एक टीम का गठन किया, जिसमें पीएसआई ओंकार गोडबोले, सहायक फौजदार तिखे, हवलदार कसबे, कावले, सिपाही वाघमोडे, गव्हले और पाचपुते आदि को शामिल किया गया।
विशेष सूत्र की निशानदेही के अनुसार पुलिस की टीम ने एससीएलआर (SCLR) से लेकर मदर डेरी रोड पर जल बिछाया जहां खुद शिकार फंस गया। आरोपी चालक को अदालत ने महज दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है, जिसकी मियाद आज पूरी हो रही है।
नजर गुटखे की जांच में जुटे सीनियर और पीएसआई (PSI) को भरोसा है कि फिर से रिमांड मिला तो जांच के दायरे में करीब आधा दर्जन आरोपियों पर कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि नजर गुटखे का गिरोह युवा पीढ़ी को बर्बादी के दलदल में धकेलने में कोई कसार नहीं छोड़ता है।
641 total views, 1 views today