मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर (Samastipur) से बड़ी खबर मिल रही है, जहां एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि मात्र 8 धुर जमीन के लिए ले ली गयी पुजारी की जान।
जानकारी के अनुसार वर्षों से चली आ रही जमीनी विवाद ने मंदिर में सो रहे पुजारी की जान ले ली गयी। वही मौके से ही पुलिस ने हत्यारा भतीजा को गिरफ्तारी कर लिया है। दरअसल मामला समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के हद में मोहनपुर गांव (Mohanpur village) की है, जहां जमीनी विवाद में भतीजे ने मंदिर में सो रहे पुजारी सुरेंद्र राय की पीट पीट कर हत्या कर दी।
ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार महज 8 धुर जमीन को लेकर यह परिवार वर्षों से आपस में झगड़ रहे थे। बीते 18 जून की रात उसके भतीजे अनिल कुमार ने पहले घर पर मारपीट की, फिर मंदिर में जाकर अपने पुजारी चाचा की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कहा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
242 total views, 1 views today