विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर छिलका पुल के समीप स्थित काली मंदिर पथ बारिश के पानी से पुरी तरह से ध्वस्त हो गया है। मंदिर के पुजारी लाल बाबा ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।
जानकारी के अनुसार हजारी पंचायत से कुछ ही दूरी पर छिलका पुल के समीप मां काली एवं साईं बाबा का मंदिर स्थित है। गोमियां कथारा मुख्य रोड से करीब 200 मीटर की दूरी पर यह मंदिर बना है। यहां हर साल मंदिर के वर्षगांठ पर मेला का आयोजन होता है। इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए दूर-दूर से आते हैं और अपनी आस्था व्यक्त करते हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी लाल बाबा ने कहा कि इस साल बारिश का पानी खेतों से उतर कर इस रास्ते में आ गयी। जिससे विद्युत संयत्र का छाई एवं मोरम से बना यह सड़क पानी की धारा से बह गई। उन्होंने कहा कि मंदिर आने जाने में श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मंदिर के पुजारी में कहा कि दुनियां में कोई कुछ लेकर नहीं आता और ना ही लेकर जाता है। एक धर्म ही है, जो आपके साथ जाता है। मंदिर पथ को बनाने के लिए उन्होंने शासन प्रशासन से गुहार लगाई और कहा कि इस रास्ते के बन जाने से खासकर श्रद्धालुओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला प्रशासन एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस मंदिर के सड़क को बनाने का पुण्य करें।
487 total views, 1 views today