सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित कारो नदी कुसुम घाट शिव मंदिर का रंग रोगन का कार्य जारी है। श्रद्धालुओं में देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए मंदिर को वीरता, सादगी और हरियाली के थीम पर भगवा, सफेद व हरा रंग से रंगा गया है।
जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिवजी का बारात योग नगर शिव मन्दिर से नगर परिक्रमा कर गुवा बाजार स्थित कुसुम घाट शिव मंदिर तक प्रस्थान करेगी। जिसमें अलग अलग वेशभूषा में शिव टोली नज़र आयेगी।
वहीं इस वर्ष भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा जमशेदपुर में गढ़ने की बात कही गई। पुजा के दिन श्रद्धालुओ के लिए भंडारा और भजन कीर्तन का आयोजन मंदिर समिति द्वारा कराया जाएगा।
इस संबंध में मंदिर के पुजारी प्रभात कुमार पाणीग्राही ने 13 फरवरी को एक भेंट में कहा कि कोरोना व्याधि के मद्देनजर पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष श्रद्धालुओ में महाशिवरात्रि को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि महा शिवरात्रि पर इस वर्ष मंदिर प्रांगण में साफ सफाई पर विशेष नजर रहेगी।
175 total views, 1 views today