तैलिक साहू सभा का अभिनंदन सह ज़िला सम्मेलन आयोजित

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के नगर भवन में 7 मार्च को जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा बिहार के साहू समाज के नव निर्वाचित 9 विधायक बिहार के मंत्री सांसद एवं जन प्रतिनिधियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह सह ज़िला सम्मेलन का आयोजन किया गया। अभिनंदन समारोह सह ज़िला सम्मेलन का विधिवत उदघाटन बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक रणविजय साहू एवं बेलसंड के राजद विधायक संजय कुमार गुप्ता के द्वारा दिप प्रजवल्लित कर किया गया।
अभिनंदन समारोह सह ज़िला सम्मेलन में दानवीर भामाशाह के तैलय चित्र पर हायाघाट के विधायक राम चन्द्र साह (MLA Ram Chandra Sah), चिरैया के विधायक लाल बाबू प्रसाद एवं सभी विधायकों ने माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि तैलिक समाज राजनीति में किसी एक का ग़ुलाम बनकर नही रहेगा। तैलिक समाज एक जुट होकर रहेंगे तभी राजनीति में सम्मान मिलेगा। वहीं सामाजिक न्याय के नाम से देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप रखने वाले जन नायक कर्पूरी ठाकुर की इस पावन भूमि समस्तीपुर से आज़ादी के बाद गंगा के इस पार 38 ज़िलों के अध्यक्ष बनने पर विधायक रणविजय साहू ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने मोरवा से विधायक चुने जाने पर वहां की जनता को ह्रदय वयक्त करते हुए धन्यवाद दिया। विधायक रामचंद्र साह ने तैलिक समाज के उत्थान के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। वहीं विधायक रणविजय के द्वारा विधान सभा में वैश्य समाज के लिए एक अलग से आयोग बनाने का प्रस्ताव भेजे जाने को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया गया। समारोह की अध्यक्षता मुनेश्वर साह ने एवं मंच संचालन शंकर साह ने किया। इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सह भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार, राकेश कुमार राज़, ओम प्रकाश गुप्ता, ओम मंगल साह, दीपक कुमार, विजय कुमार साह, बिमला देवी, आर के साहू, लाल परी देवी, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 257 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *