सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में ग्राम पंचायत मेघाहातुबुरु उत्तरी के जंगल गांवों में इन दिनों मोबाइल सेवा पुरी तरह बाधित है। उक्त पंचायत के भनगांव, नोवगांव, करमपदा एवं अन्य गांवों में सचालित दूरसंचार सेवा उपलब्ध नहीं है। आम तौर पर बातचीत एवं नेटवर्क बाधित रहने के कारण सभी काम रुक जाता है।
उक्त बातें झामुमो किरीबुरू प्रतिनिधि सह समाजसेवी बीर सिंह मुंडा ने 6 अक्टूबर को कही। मुंडा ने कहा कि सरकारी काम, स्कूल, बच्चों की पढ़ाई, प्रज्ञा केन्द्र, मिनी बैंक इत्यादि पूर्णत: यहाँ दूरसंचार बाधित रहने के कारण रुका हुआ है।
झामुमो किरीबुरू प्रतिनिधि मुंडा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब दूरसंचार सेवा बहाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किरीबुरू बंकर से भनगांव तक उबड़ खाबड़ वोल्डर बिछा सड़क है।इसके अलावा यहां आवागमन का अन्य कोई साधन नहीं होने से ग्रामीण रहिवासी सहित राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है। इसके लिए 12 किलोमीटर पक्की सड़क बनना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यहां कि सड़के पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़कों की मरम्मती नितांत आवश्यक है। आए दिन हो रही दुर्घटना से रहिवासी सदमे में है। कहा कि बगैर जिला प्रशासन के प्रयास से सड़कों की मरम्मती असंभव है।
174 total views, 1 views today