एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। दूरसंचार और प्रसारण सेवाओं में शिकायत नियंत्रण तंत्र दूर संचार एवं प्रसारण की उपयोगिता एवं मोबाइल पोर्टेबिलिटी पर उपभोक्ताओं को शिक्षित करने को लेकर 27 दिसंबर को देवघर स्थित विलासी मेंटर टाउन के रामराज आश्रम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बोकारो के ढोरी स्थित महिला कल्याण समिति द्वारा ट्राई भारत सरकार के सौजन्य से किसानों के लिए टेलीकॉम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चेतना विकास देवघर के सचिव कुमार रंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ आर. के. गिरि, आंबेडकर महिला विकाश सेवा केंद्र देवघर के सचिव यमुना प्रसाद दास, दिलीप कुमार तिवारी, राखी कुमारी, प्रदीप रावत आदि ने भाग लिया।
इस अवसर पर कुमार रंजन ने किसानों को ट्राई भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ मनोज कुमार ने टेलीकॉम उपभोक्ताओं के साथ साइबर अपराधियों द्वारा हो रही धोखाधड़ी और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। सीएजी मेंबर टाई झारखंड रीजन सह मकस महासचिव श्याम कुंवर भारती ने किसानों को ट्राई की योजनाओं का कैसे लाभ उठाया जा सकता है पर प्रकाश डाला।
साथ हीं उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्राई द्वारा निर्मित प्रेजेंटेशन और कई वीडियो दिखाकर दूरसंचार और प्रसारण सेवा में शिकायत नियंत्रण तंत्र दूर संचार एवं प्रसारण की उपयोगिता एवं मोबाइल पोर्टेबिलिटी पर उपभोक्ताओं को शिक्षित करने के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यकम के आयोजन में रंजय कुमार ने सराहनीय योगदान दिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्ष यमुना प्रसाद दास ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा की समाप्ति की घोषणा की।
33 total views, 1 views today