प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। तेजस्विनी परियोजना पेटरवार प्रखंड द्वारा 4 जून को अपराह्न प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में परियोजना से जुड़ी कई पंचायत की महिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में ऐसी बच्चियों (युवतियों) को चिन्हित कर उसकी आगे की पढ़ाई को संस्था द्वारा पूरी किए जाने संबंधी निर्णय पर बल दिया गया।
उक्त बैठक में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी, पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी, चलकरी आदि पंचायत के महिला प्रतिनिधि शामिल थी। प्रखंड स्तरीय शिक्षाविद विकाश कुमार झा ने विभागीय निर्देश पर उक्त बैठक में इस विषय पर घंटो आपस में चर्चा करते रहे और हरेक पंचायत में ऐसी युवती जिसकी शिक्षा किसी कारण से बीच में ही रुकी हुई है, इन्हें नामित करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर कलस्टर को-ऑर्डिनेटर शम्मा परवीन, युवा प्रेरक आबिदा खातून, शबनम खातून, मीना देवी, कविता देवी, बसंती कुमारी, मुसर्रत खातून आदि उपस्थित थी।
174 total views, 1 views today