प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड सरकार (Jharkhand government) की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधीनस्थ झारखंड महिला विकास समिति के सौजन्य एवं तेजस्विनी परियोजना के बैनर तले 7 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं चलकरी उत्तरी पंचायत में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर अंगवाली के घासी टोला एवं चलकरी के मुस्लिम मोहल्ला में तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड कलस्टर शम्मा परवीन ने उपस्थित माताओं से कहा कि नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध अमृत समान है। इसे शिशुओं को पिलाने में कोताही कतई नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मां का दूध बच्चों के स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास में अति महवपूर्ण होता है।पंचायत कलस्टर परवीन के साथ आंगनवाड़ी सेविका मेनका देवी, युवा उत्प्रेरिका शबनम खातून, आबिदा खातून, बसंती कुमारी, मुसरत खातून आदि ने सहयोग किया, जबकि एक दिन पूर्व अंगवाली में आंगनवाड़ी सेविका अनिता देवी व उषा देवी के नेतृत्व में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
335 total views, 1 views today