गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में बिदूपुर अंचल के चेचर घाट पर नवनिर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घघाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय द्वारा मंत्री तेजस्वी का जमकर हुटिंग किया गया।
ज्ञात हो कि, इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गंगा किनरे के हाजीपुर, बिदूपुर, देशरी अंचल के 28 पंचायत के ग्रामीणों को आर्सेनिक युक्त पानी पीने से मुक्ति दिलाने के लिये गंगा नदी के पानी को शोधन कर सप्लाई करने की महत्वाकांक्षी योजना वर्ष 2007 में शुरू की गयी थी। आज 17 वर्ष बाद इस प्लांट का उद्घघाटन संभव हो पाया। अभी भी यह योजना पूर्ण नही हो पाया है। अभी सिर्फ कुछ पंचायतों के रहिवासियों को ही इससे लाभ होगा।
यह क्षेत्र राघोपुर विधान सभा का हिस्सा है, जिसका प्रतिनिधित्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करते हैं। पूर्व में यह क्षेत्र लालू यादव का भी रहा है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घघाटन कर लौटने के क्रम में तेजस्वी यादव जैसे ही हाथ हिला कर जनता का अभिवादन देना शुरू किया कि वहां उपस्थित युवाओं ने जय श्रीराम, मोदी मोदी और बागेश्वर सरकार का नारा लगाना शुरू कर दिया।
प्रशाशन के सहयोग से उपमुख्यमंत्री का काफिला सन्त कविर महन्थ रामदयाल दास कॉलेज परिसर पहुँचा। जहां एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा अपने राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये 43 करोड़ से अधिक राशि की 37 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उपमुख्यमंत्री ने यहां आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा जन हित मे किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।
246 total views, 1 views today