जल्द हीं 40 करोड़ की लागत से खुलेगा पान अनुसंधान केंद्र
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 23 अप्रैल को कहा कि बिहार सरकार ने वैशाली जिला के हद में बिदुपुर इलाके में पान की खेती के विकास के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 40 करोड़ की लागत से पान अनुसंधान केन्द्र खोला जायेगा। इस खेती को और ऊंचाई मिलेगी जिसे समाज के लोगों को राहत मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में एक निजी होटल के सभागार में चौरसिया समाज के सम्मेलन में उद्घघाटन भाषण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज के लोग दो कदम बढ़ायेंगे तो हम साढ़े चार कदम आगे बढ़ायेंगे।
उन्होंने कहा कि राजद (राष्ट्रीय जनता दल) को कुछ राजनीतिक दल मुस्लिम यादव की पार्टी से जोड़ते हैं। जबकि राजद ए टू जेड जनता की पार्टी है। उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज के विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। इस समाज के विकास के लिए जो भी पहल करना पड़ेगा सरकार बढ़-चढ़ कर करेगी। अच्छा लगता है जब कोई समाज एकता के लिये सम्मेलन करता है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर याद किया गया हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां अमन, चैन और शान्ति होता है, वही राज्य और देश विकास करता है। उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज के साथ कोई गलत करना चाहेगा, उसे हम छोड़ने का काम नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में चौरसिया समाज के उम्मीदवार को हाजीपुर से हमारी पार्टी ने खड़ा किया था। कुछ वोटों के अंतर में हार हुई है। चौरसिया समाज को जगना होगा। सम्मेलन का उद्घघाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरांत चौरसिया समाज की ओर से उप मुख्यमंत्री को अंग- वस्त्र एव प्रतीक- चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
132 total views, 1 views today