विजय कुमार/गोमियां (बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomiyan block) के हद में चतरोचट्टी पंचायत भवन में 23 फरवरी कॉ विस्थापित संघर्ष समिति डीवीसी (DVC) कोनार डैम की बैठक समिति के अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में विस्थापित संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।
बैठक (Meeting) को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि डीवीसी कोनार डैम बने कई दशक बीत चुके हैं। दुर्भाग्य है कि यहां के विस्थापितों को मुआवजा एवं रोजगार समेत उनके अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इलाके के सभी विस्थापित एकजुट होकर डीवीसी कोनार डैम के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी एवं मांग पत्र डीवीसी प्रबंधन (DVC Management) को सौपा जाएगा। यदि प्रबंधन समिति के साथ वार्ता नहीं करती है तो उसके खिलाफ आंदोलन के रास्ते पर जाएंगे। जिसकी जवाबदेही डीवीसी प्रबंधन की होगी।
बैठक में विस्थापित संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि डीवीसी कोनार डैम के विस्थापितों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए हमेशा नेतृत्व देने के लिए तैयार है। वह दिन दूर नहीं, जब प्रबंधन विस्थापितों को उनके अधिकार देने के लिए मजबूर होगी।
बैठक में समिति के सचिव घनश्याम महतो, कार्यकारी अध्यक्ष अमन ठाकुर, उपाध्यक्ष चेतलाल महतो समेत धनेश्वर महतो, गौतम पांडेय, बबलु हांसदा, दिलीप टूडू, कामेश्वर महतो, मनोज महतो, राजेश सोरेन आदि मौजूद थे।
555 total views, 1 views today