अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने 4 अप्रैल को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ के समक्ष नतमस्तक होकर बिहार की सुख-समृद्धि और जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस मंदिर से उनके परिवार का अटूट श्रद्धा जुड़ा हुआ है।
राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं सूबे के मंत्री तेजप्रताप यादव ने यहां सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना एवं रुद्राभिषेक के बाद उपरोक्त बातें कहीं।
मंदिर पहुंचने पर मंदिर की परिपाटी के तहत मंत्री तेजप्रताप का हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने स्वागत करते हुए उन्हें अंग- अस्त्र, बाबा हरिहरनाथ का प्रतीक चिन्ह एवं रामचरितमानस देकर सम्मानित किया।
मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पर्यावरण एव वन्य संरक्षण मंत्री यादव ने कहा कि हरिहरनाथ बाबा की पूजा -अर्चना कर बिहार में सुख, समृद्धि हो, बिहार की जनता खुशहाल रहे, यही मांग की है।
उन्होंने कहा कि बाबा हरिहर नाथ मंदिर से उनके परिवार की अटूट श्रद्धा जुड़ी हुई है। इसके पूर्व मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री एवं बमबम बाबा ने मंत्रोच्चारण कर विधि विधान से रुद्राभिषेक का अनुष्ठान कराया।
वही मंत्री तेज प्रताप को पटना से जेपी सेतु से बजरंग चौक पहुंचते ही राजद के सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य द्वार तक फूल- मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक विजय सम्राट, उनके आप्त सचिव धनंजय, राजद नेता सुरेन्द्र यादव, राजा राय, मनोज यादव, शर्मानन्द सिंह, मंदिर के पुजारी बमबम पांडेय, सदानंद पांडेय एवं अनेक नेतागण उपस्थित थे।
नौलखा मंदिर में तेजप्रताप ने किया दर्शन-पूजन
मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोनपुर के श्रीगजेंद्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश (नौलखा मंदिर) में जाकर भी दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम के व्यवस्थापक बाबा नंद कुमार राय, गोपाल जी सहित मंदिर के सेवकों ने उनका स्वागत किया।
नंद बाबा ने मंत्री तेजप्रताप को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। यहां मंत्री ने श्रीबालाजी वेंकटेश, श्रीदेवी, भूदेवी एवं लक्ष्मी देवी को नमन किया।इसके बाद नारायणी नदी किनारे बने नमामि गंगे घाट को देखा।
राधा किशोरी ने की बाबा हरिहरनाथ की पूजा
वृंदावन की सुप्रसिद्ध कथावाचिका राधा किशोरी ने 4 अप्रैल को बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा हरिहरनाथ की पूजा-अर्चना की। मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला एवं मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चन्द्र शास्त्री ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विधान पार्षद संजय मयूख सपरिवार मंदिर पहुंचकर बाबा हरिहरनाथ का रुद्राभिषेक किया एवं समिति की ओर से उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मिथिलेश सिंह, संतु सिंह, सोनू यादव इत्यादि उपस्थित थे।
बाबा हरिहर नाथ का दर्शन-पूजन उपरांत मंत्री तेजप्रताप ने मंदिर के आगंतुक पुस्तिका पर लिखा कि हरिहरनाथ जी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं अक्सर यहां श्रीहरिहर बाबा का आर्शीवाद लेने पिताजी के साथ आता रहता हूं। लगाव रहा है। पिताजी इस मंदिर के मंदिर जीर्णोद्धार कार्य किये है। सभी को बाबा का आशीर्वाद एवं कृपा बनी रहे। यही पार्थना एवं कामना करता हूं।
323 total views, 1 views today