एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 4 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित दलित रैली में बोकारो जिला से सैकड़ो की संख्या में दलित शामिल होंगे। उक्त बातें दलित शोषण मुक्ति मंच के बोकारो जिला महासचिव मनोज कुमार पासवान ने 5 नवंबर को कही।
कमेटी का बैठक बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार में दलित शोषण मुक्ति मंच की एक बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता मंच के बोकारो जिलाध्यक्ष लखन दास ने की। इस अवसर पर जिला महासचिव मनोज कुमार पासवान ने कहा कि पूरे जिले से सैकड़ों की संख्या में आगामी 4 दिसंबर की दिल्ली रैली में जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली रैली के बाद बेरमो में दलितों का राज्य स्तरीय वर्कशॉप होगा, जिसमें पुरे झारखंड राज्य से लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला महासचिव पासवान ने कहा कि देश में दलितों पर बढ़ते अपराध को देखते हुए दिल्ली रैली बहुत जरूरी है। पुरे बोकारो जिला से सैकड़ों की संख्या में दलित दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली रैली के बाद पुरे बोकारो जिला में दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष लखन दास ने कहा कि दलितों का क्लास होना बहुत जरूरी है। क्लास के बाद ही दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए बल मिलेगा। कार्यकारी अध्यक्ष श्याम नारायण सतनामी ने कहा कि मंच के पदाधिकारियों को मोहल्ला मोहल्ला जाकर दलितों को एकजुट करना होगा।
बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला कोषाध्यक्ष भोला रजक, जितेन्द्र पासवान, उमेश पासवान, अर्जुन दास, अविनाश पासवान, दिना निषाद, राजु सिह, अनुप पासवान, बिल्लु निषाद सहित दर्जनों दलित मुक्ति मंच समर्थक उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today