एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) राजमार्ग प्राधिकार के तकनीकी सदस्य साज अविनाश कुमार दीपक ने 10 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। दीपक ने यहां सड़क निर्माण से संबंधित संवेदक संजय जैन उर्फ संजू को सड़क निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर तकनीकी सदस्य साज ने पत्रकारों से भेंट में कहा कि जारंगडीह फिल्टर हाउस से कथारा तक 2.6 किलोमीटर तक बनने वाले नए डायवर्सन मार्ग को लेकर वे जांच करने यहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया किए जा रहे सड़क निर्माण के तहत कई पुल पुलिया बनाया जाना है। इसे लेकर गुणवत्ता का ध्यान रखना जरूरी है।
इसी को लेकर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क आधुनिकता को ध्यान में रखते बनाया जाएगा, जिसमें पैदल मार्ग का संकेत भी रहेगा। उपस्थित कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण में तीन-चार माह का समय लगेगा। उन्होंने अब तक किए गए कार्य को संतुष्टि पूर्ण बताया तथा ठेकेदार की सक्रियता की सराहना की।
175 total views, 1 views today