प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में बीसीसीएल के बस्ताकोला स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन कॉलोनी के दो युवकों में डेंगू का लक्षण पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते दिनों कंटेनर सर्वे किया।
ज्ञात हो कि, बस्ताकोला स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन कॉलोनी के दो युवकों में डेंगू का लक्षण पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी है।
जानकारी के अनुसार बीसीसीएल बस्ताकोला रहिवासी दो युवकों में डेंगू का लक्षण पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलोनी का कंटेनर सर्वे किया। बीते दिनों बीसीसीएल कर्मी अरिजीत सिन्हा के पुत्र अंकित सिन्हा व राम सुरेश यादव का पौत्र को तेज बुखार व कमजोरी के लक्षण को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसके बाद सीएचसी झरिया की टीम उक्त कॉलोनी में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। टीम ने परिसर के 30 आवास में जाकर कंटेनर सर्वे किया। इसमें सभी आवासों में पाये गये एडीज मच्छर के लार्वा को दवा का छिड़काव कर नष्ट किया गया।
टीम में शामिल डॉ दिलीप कुमार ने रहिवासियों को बताया कि प्रथम चरण में अंकित की जांच रिपोर्ट एवं पूछताछ से पता चला है कि उसे डेंगू नहीं है। अंकित की जांच बाजार में मिलने वाले एनएसएल किट से की गयी थी। उन्होंने बताया कि साधारण बुखार में भी इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है। डेंगू की जांच एलाइज़ा किट से एसएनएमएमसीएच धनबाद में करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे डेंगू संभावित मरीज माना जाता है।
इस दौरान रहिवासियों को बताया गया कि लार्वा व प्यूपा स्टेज वाले एडीज मच्छर घरों में मौजूद साफ पानी के बर्तनों में पाये जाते हैं। माइंस रेस्क्यू परिसर में जंगल और झाड़ियों का अंबार लगा है। इस कारण आवासीय परिसर में मच्छर पनप रहे हैं। रहिवासियों का कहना है कि बीसीसीएल को आवेदन देने के बाद भी यहां सफाई नहीं की गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में वरुण कुमार, सत्यवान महतो, बबलू रविदास, छिड़काव टीम में इंद्र कुमार, राज कुमार व क्षेत्र की सहिया संगीता देवी शामिल थीं। बताया जाता है कि बस्ताकोला स्थित माइंस रेस्क्यू कॉलोनी परिसर में लगभग 80 आवास हैं, जिसमें कई बीसीसीएल कर्मियों ने अपने परिवार के बच्चों को अन्यत्र भेज दिया है।
नालियों में दवा का छिड़काव व् जांच के लिए पहुंची टीम से नालियों में दवा छिड़काव के कर्मियों के आग्रह पर टीम ने असमर्थता जाहिर की. टीम के सदस्यों ने कहा कि नालियों की साफ-सफाई बीसीसीएल की जिम्मेदारी है। यहां चारों ओर गंदगी है, जिससे कई रोग पैदा हो सकते हैं।
इस संबंध में माइंस रेस्क्यू स्टेशन के अधीक्षक पीआर मुखर्जी का कहना है कि नालियों की सफाई के लिए सिविल विभाग को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि परिसर में रहने वाले बीसीसीएलकर्मी साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहें। जल्द ही जंगल-झाड़ियों की कटाई शुरू की जायेगी।
.
64 total views, 1 views today