एक सप्ताह में 6 महीने का ग्रांट्स इन एड राशि का होगा भुगतान-सीएमडी
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। बकाये मानदेय भुगतान की मांग को लेकर 3 अगस्त को कोयला खदान शिक्षक मोर्चा सीसीएल प्रक्षेत्र के पांच सदस्यीय शिक्षक प्रतिनिधि मंडल सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद से मिला।
सीएमडी मिलने वालों में मोर्चा के अध्यक्ष प्यारेलाल यादव, सीआईएल जोन के संगठन महामंत्री आर पी सिंह के अतिरिक्त सत्यनारायण प्रसाद सिंह, संतोष यादव और अशोक कुमार शामिल थे।
संगठन के महामंत्री आर पी सिंह ने सीएमडी से शिक्षको के वर्ष 2021-22 का बकाया मानदेय (ग्रांट्स इन एड) की राशि के भुगतान करने की बात कही। सिंह के अनुसार शिक्षक भुखमरी की स्थिति में आ चुके हैं। उन्होंने सीएमडी प्रसाद से कहा कि स्कूलों की जांच कराते रहिएगा, पहले बकाया वेतन का भुगतान किया जाए।
सीएमडी ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी महाप्रबंधक वेलफेयर रेखा पांडेय से एक सप्ताह के भीतर कम से कम छह माह का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया।
इसके बाद जल्द से जल्द सभी स्कूलों का निरक्षण कर पुनः अगली शेष राशि का भुगतान कर दिए जाने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया। शिक्षक मोर्चा के सीसीएल अध्यक्ष यादव ने इसके लिए सीएमडी का आभार प्रकट किया।
190 total views, 1 views today