मामले में डीसी ने टीम गठित कर दिए जांच के आदेश
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय में कार्यरत जेएसएलपीएस के बीपीएम द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार संदीप कुमार सिंह प्रताड़ित कर उल्टे उस पर बेरमो थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
इस मामले को लेकर पत्रकारों का एक दल 22 दिसंबर को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिलकर निष्पक्ष जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बोकारो के वरिष्ठ पत्रकार अजय अश्क के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को एक स्मार पत्र भी दिया, जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। इस संबंध में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि मामले की जांच के लिए बेरमो एसडीओ के नेतृत्व में एक कमेटी गठित कर दी जा रही है।
मामले के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को डरने की आवश्यकता नहीं है। निर्भीक होकर वे समाचार संकलन करें।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सहायक आयुक्त सादात अनवर, उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री के अलावा पत्रकार एसपी सक्सेना, अनंत दास, बिजय कुमार सिंह, शैलेन्द्र चंद्र श्रीवास्तव उर्फ ददन, मृत्युंजय कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, संजय कुमार, उदय कुमार गुप्ता, चंदन दुबे, शमशेर आलम, प्रशांत कुमार सिन्हा, पवन कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, चुन्नू कुमार आदि उपस्थित थे।
क्या है मामला
जेएसएलपीएस बेरमो प्रखंड की ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) अंजना सिंह के मनमानी पर बीते 8 दिसंबर को पत्रकार संदीप सिंह द्वारा एक खबर प्रकाशित की गई थी।
इस खबर से नाराज बीपीएम अंजना सिंह ने बीते 12 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय में अपना पक्ष रखने की बात कहकर पत्रकार को बुलाया और अपने अन्य 30-40 सहयोगी महिलाओं के साथ घेरकर उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया और चेहरे पर कालिख पोत दिया।
इस संबंध में पत्रकार सिंह ने बेरमो थाना में कांड क्रमांक-177/22, भादवि की धारा 341, 323, 500, 504 के तहत मामला दर्ज कराया था। इस प्राथमिकी के बचाव में अंजना सिंह के ने भी उक्त पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। इसी मामले को लेकर पत्रकारों का एक दल डीसी से मिलकर जांच की मांग की है।
225 total views, 1 views today