प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में स्थित गुवा से श्रद्धालुओं की एक टीम बीते 28 दिसंबर को वाराणसी के भगवान शिवकाशी विश्वनाथ मंदिर एवं पवित्र गंगा तट पर स्थित विभिन्न घाटों एवं गंगा नदी की स्वच्छता व गंगा आरती दर्शन करना पहुंचा।
ज्ञात हो कि, हिन्दुस्तान की सबसे पवित्र हिंदू शहरों में से एक वाराणसी को माना जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर को हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक माना जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर शिव, विश्वेश्वर या विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का गुवा के टीम ने दर्शन किया।
गुवा टीम में मलेशिया के सूरज पांडेय के नेतृत्व में आगन्तुक अतिथि सिद्धार्थ पांडेय के साथ साथ लखनऊ के वरीय पत्रकार विवेक पांडेय, संगीता पांडेय, एस के पांडेय, निखील उत्कर्ष पांडेय, मान्या पांडेय, सीता पांडेय, गीता पांडेय, रीना पांडेय, मिथलेश पांडेय, शिव शंकर पांडेय, शिवांश पांडेय, श्रीनिका पांडेय व अन्य कई श्रद्धालु बढ़चढकर गंगा के पवित्र आरती का दर्शन किया।
श्रद्धालुओं की टीम की अगुआई कर रहे मिथलेश पांडेय ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। यह भारत के उत्तर प्रदेश के प्राचीन शहर बनारस के विश्वनाथ गली में स्थित है।
यह हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है और भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। उन्होंने बताया कि वाराणसी का अस्सी घाट बेहद फेमस है। बताया जाता है कि दशाश्वमेध घाट उत्तर प्रदेश में गंगा नदी पर स्थित वाराणसी का एक प्रमुख घाट है। यह विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित है।
111 total views, 1 views today