ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनु डैम के एस्पेल-वे में डूबे युवक को तलाशने में गौतखोरो की टीम लगातार एड़ी चोटी एक किए है, बावजूद इसके अबतक डूबे युवक का पता नहीं चल पा रहा है। युवक की तलाश अब भी जारी है।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बेलदार टोला रहिवासी लगभग 17 वर्षीय आजम अंसारी तेनुघाट एस्पेल-वे के नीचे नहाने के क्रम में डूब गया था। इसके बाद युवक के साथ नहाने आये उसके साथी इसकी सूचना युवक के घर पर दी। नहाने आये उसके सात साथी थे। समाचार लिखे जाने तक खेतको के गोताखोरो द्वारा युवक की खोज जारी है ।
बताया जाता है कि इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने खेतको के गोताखोरों को खबर कर बुलाया। मालूम हो कि 6 स्थानिय गोताखोरो द्वारा डूबे युवक को खोजने के लिए प्रशासन के द्वारा लगाया गया है। बताया जाता है कि डूबे युवक के साथी ने भी उसके साथ उपर से छलांग लगाया था।
बताया जाता है कि घटना के समय डैम का 6 फाटक खुला हुआ था। हालांकि डैम का पानी लेवल कम होने की वजह से पानी डैम से बहुत ज्यादा नही निकल रहा था।
बताते चलें कि मनचले युवक मनमानी कर आयेदिन डैम के ऊपर गार्डवाल से जान जोखिम में डाल कर छलांग लगाते है। जरा सी चूक और मौत को निमंत्रण देता है। लाख मना करने पर भी नही मानते हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री योगेंद्र प्रसाद पहुंचे और एनडीआरएफ टीम को बुलाने की बात कही। साथ ही गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो भी पहुंच कर परिजन को आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ टीम तेनुघाट आकर डूबे युवक को तलाशने में लगेगी।
117 total views, 1 views today